भ्रष्टाचार के खिलाफ 18 जुलाई को लक्सर में होने जा रही है सुराज सेवा दल की बड़ी रैली, जानिए मुद्दे

हरिद्वार। सुराज सेवा दल ने सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर हल्ला बोलने की तैयारी कर ली है। लक्सर क्षेत्र में 18 जुलाई को विशाल रैली का आयोजन कर तहसील कैंपस पहुंचकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।

सुराज सेवा दल ने मंगलौर उपचुनाव में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेसी विधायकों पर भी कटाक्ष करते हुए उन्हें लाचार बताया।
सिडकुल के एक होटल में सुराज सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने कोर कमेटी की बैठक् को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। आमजन का लगातार शोषण हो रहा है।
बिना भ्रष्टाचार के दायरे से गुजरने आमजन का कोई भी कार्य संभव नहीं है। आमजन को बेहद ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब सुराज सेवा दल आमजन के शोषण को लेकर चुप बैठने वाला नहीं है। 18 जुलाई को भ्रष्टाचार को लेकर लक्सर में रैली निकालकर आवाज उठाएगा।


जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों को भी बेनकाब करने का कार्य सुराज सेवा दल करेगा।  सुराज सेवा दल पूरे प्रदेश में आमजन की समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहा है, यह लड़ाई जारी रहेगी। अध्यक्ष ने कहा कि मंगलौर उपचुनाव में हिंसा को लेकर कांग्रेस के विधायकों से लेकर शीर्ष नेताओं ने आवाज उठाई लेकिन सभी के सभी लाचार ही नजर आए। कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए रमेश जोशी ने कहा कि लोकतंत्र पर हमले की दुहाई दे रहे कांग्रेसी जब परिस्थितियों का डटकर सामना नहीं कर पाए तब इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने लग गए। वे जब सक्षम ही नहीं है तो ऐसे में आमजन की रक्षा भला कैसे कर सकते है।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय मौर्य, विजेंद्र, आशीष सैनी, प्रवीण अग्रवाल, जमाल, नफीस, अरशद, सोनम, मेहरबान, आशीष दीक्षित, फैजान, जावेद समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *