रांची: झारखंड में 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है। परिषद के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा ‘शब-ए-बारात’ के मौके पर अवकाश की घोषणा के चलते यह फैसला लिया गया है।
अब 4 मार्च को होगी परीक्षा
स्थगित की गई परीक्षाएं अब 4 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी। जैक द्वारा जारी सूचना के अनुसार:
- कक्षा 10वीं (मैट्रिक) के लिए क्षेत्रीय भाषाओं – खड़िया, खोरठा, कुड़माली, नागपुरी और पंच परगनिया – की परीक्षा होनी थी।
- कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के लिए अनिवार्य सामान्य भाषा की परीक्षा निर्धारित थी।
इन दोनों परीक्षाओं को अब पुनर्निर्धारित कर 4 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
7.84 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने किया है पंजीकरण
झारखंड में इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई हैं। झारखंड अधिविद्य परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार 7.84 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है।
छात्र क्या करें?
जैक ने छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित स्कूलों के माध्यम से परीक्षा की नई तिथि की पुष्टि करें और परीक्षा की तैयारियों में कोई ढिलाई न बरतें।