उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी को सोमवार को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है।महेंद्र भट्ट को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें भट्ट लगातार दूसरी बार इस पद पर काबिज हुए हैं।ऐसा करने वाले महेंद्र भट्ट उत्तराखंड भाजपा के पहले नेता बन गए हैं।
निर्विरोध निर्वाचित हुए महेंद्र भट्ट
देहरादून में आयोजित भाजपा की प्रांतीय परिषद की बैठक के दौरान केंद्रीय चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा ने भट्ट के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की। इससे पहले 30 जून को हुए नामांकन में केवल महेंद्र भट्ट ने ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था, जिससे उनके दोबारा निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया था।
सीएम धामी का मिला महेंद्र भट्ट को समर्थन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद रहे. माना जा रहा है कि महेंद्र भट्ट को दोबारा कमान सौंपे जाने के पीछे धामी का भी बड़ा समर्थन रहा है, क्योंकि भट्ट को मुख्यमंत्री का करीबी नेता माना जाता है. सीएम धामी ने ही महेंद्र भट्ट के नाम की सिफारिश केंद्र के सामने की थी।
राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों का भी हुआ ऐलान
प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगने के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की भी घोषणा की गई है. जिन चेहरों को राष्ट्रीय परिषद में जगह मिली है, उनमें रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह, कल्पना सैनी और अजय टम्टा शामिल हैं।