हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्री-बजट बैठक से पहले प्रदेश के सभी विधायकों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार जल्द ही प्रत्येक विधायक को उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये जारी करने जा रही है।
इसको लेकर सरकार ने सभी विधायकों से उनके-अपने क्षेत्रों में प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची मांगी है। सरकार ने विधायकों से आग्रह किया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों की सूची तैयार कर विकास एवं पंचायत विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जा सके और राशि समय पर जारी हो।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्ष 2025-26 के बजट में प्रत्येक विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कुल 5 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया था। यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब विधायकों के लिए इतनी बड़ी विशेष विकास राशि तय की गई है।
तीन किस्तों में मिलेगी राशि
सरकारी प्रावधान के अनुसार विधायकों को पूरे पांच साल के कार्यकाल में कुल 5 करोड़ रुपये मिलेंगे।
- पहली किस्त: 1.5 करोड़ रुपये
- दूसरी किस्त: 1.5 करोड़ रुपये
- तीसरी किस्त: 2 करोड़ रुपये
यह भी तय किया गया है कि अगली किस्त तभी जारी होगी, जब पिछली किस्त की कम से कम 70 प्रतिशत राशि का उपयोग कर लिया जाएगा। यह राशि विधायकों को मिलने वाली अन्य निधियों से अलग होगी।
शीतकालीन सत्र में उठा था मुद्दा
गौरतलब है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कई विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया था। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सदन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि विधायकों को पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा को जल्द धरातल पर उतारा जाए। बजट पेश होने के करीब नौ महीने बाद भी आदेश जारी न होने से विधायकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
अब सरकार की इस पहल से विधायकों को राहत मिलने के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
