टाइगर श्रॉफ की मच-अवेटिड फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर मेकर्स और फैंस दोनों को बड़ी उम्मीदें थीं। फिल्म का डायरेक्शन ए. हर्ष ने किया है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला और ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपये की कमाई हुई। हालांकि, दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट देखी गई और फिल्म सिर्फ 9 करोड़ रुपये ही जुटा पाई।
9 साल की फ्रेंचाइज़ी, लेकिन चौथे पार्ट में निराशा
टाइगर श्रॉफ की बागी सीरीज़ साल 2016 में शुरू हुई थी। पहली फिल्म सुपरहिट रही, जिसके बाद बागी 2 और बागी 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया। इस बार बागी 4 को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट जरूर थी, लेकिन फिल्म की स्टोरीलाइन और स्क्रीनप्ले ने फैंस को निराश कर दिया।
- क्रिटिक्स ने फिल्म को कम रेटिंग दी है।
- ऑडियंस का कहना है कि फिल्म में एक्शन तो है, लेकिन इमोशन और दमदार कहानी की कमी साफ नजर आती है।
बड़े बजट और बड़े सपनों के बावजूद फ्लॉप रिस्पॉन्स
- फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 37 मिनट का है।
- यह 2700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
- बजट लगभग 200 करोड़ रुपये का रखा गया था।
पहले दिन की कमाई अच्छी रही, लेकिन दूसरे दिन की गिरावट ने साफ कर दिया कि फिल्म को लंबे समय तक टिकने के लिए पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ की सख्त जरूरत है।
- 2 दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- डे 1 (ओपनिंग डे): 12 करोड़
- डे 2: 9 करोड़
- कुल 2 दिन: 21 करोड़
शनिवार को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी का फिल्म को कुछ खास फायदा नहीं मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि रविवार (7 सितंबर) को फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।
क्या रविवार बचा पाएगा ‘बागी 4’ का हाल?
टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन्स अब भी उनके फैंस को थिएटर्स तक खींचकर ला रहे हैं। लेकिन कहानी और स्क्रिप्ट की कमजोर पकड़ फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। अगर रविवार को फिल्म का कलेक्शन बेहतर नहीं होता, तो बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की ओर बढ़ सकती है।