मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक 20 जून (शुक्रवार) को शाम चार बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने दी है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और पर्यटन विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है। शिक्षा विभाग की बात करें तो राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने और जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा सकती है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की नियुक्तियों को लेकर भी प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया जा सकता है। खासतौर पर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में डॉक्टरों की भारी कमी के कारण चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। रिम्स परिसर में कई विभागों के भवनों के निर्माण और पुराने चिकित्सा यंत्रों की मरम्मत या बदली से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार हो सकता है
विधानसभा के मानसून सत्र की तिथि को लेकर भी इस बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। संभावना है कि आगामी महीने में मानसून सत्र आहूत किया जाए। बैठक में राज्य के औद्योगिक सेक्टर की स्थिति को सुधारने के लिए भी कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। वर्तमान में झारखंड के कई उद्योग समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनके पुनरुद्धार के लिए सरकार सहायता देने की योजना बना रही है।
हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्पेन और स्वीडन की यात्रा कर लौटे हैं। उनका उद्देश्य झारखंड में विदेशी निवेश को बढ़ावा देना है ताकि युवाओं को रोजगार और नए अवसर मिल सकें। बैठक में इससे जुड़ी नीतिगत पहल पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, झारखंड में झामुमो और कांग्रेस की ओर से लंबे समय से ‘सरना कोड’ को मान्यता देने की मांग की जा रही है। माना जा रहा है कि इस पर भी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। कुल मिलाकर, 20 जून की कैबिनेट बैठक में जनहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है।