देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह से बारिश जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वही पर्वतीय इलाकों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में बारिश की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया है।28 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 1 मार्च 2025 तक उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय रहेगा. इसके चलते तेज बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी।