रुद्रपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जनपद ऊधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को रुद्रपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और शिविर में पहुंचे लाभार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना।
जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम से त्वरित समाधान
प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी कि जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में कुल 48 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 39 शिकायतों का समाधान अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतें विकास योजनाओं से संबंधित थीं, जिनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
45 दिवसीय विशेष शिविरों से लाखों लोग लाभान्वित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में 45 दिनों तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनसे अब तक 4 लाख 62 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने इस पहल को राज्य सरकार की एक प्रभावी और जनकल्याणकारी योजना बताया, जिससे आम जनता को सीधे राहत मिल रही है।
महिला सशक्तिकरण से मजबूत हो रही राज्य की अर्थव्यवस्था
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख 65 हजार से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं। महिलाएं कृषि, गृह उद्योग और सामूहिक कार्यों के जरिए न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं।
किसानों के लिए योजनाएं और कृषि में सब्सिडी
किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा 80 प्रतिशत तक कृषि यंत्रों, बीज और अन्य संसाधनों पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने मिलेट्स के पोषण और स्वास्थ्यवर्धक लाभों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है।
लाभार्थियों को वितरित किए गए किट, चेक और प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थी महिलाओं को गोदभराई एवं मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत चेक, टूल किट, व्हीलचेयर, जॉब कार्ड और प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। शिविर के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण भी किया गया।
जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना
प्रभारी मंत्री ने रविवार के दिन शिविर के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं जिला प्रशासन की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच पाता है।
इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, मेयर विकास शर्मा, प्रधान हरीश भट्ट, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सचिव नागरिक आपूर्ति आनंद स्वरूप, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी और उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
