अपर मुख्य सचिव वित्त आनन्द बर्द्धन ने पूंजीगत व्यय की प्रगति की करी समीक्षा

देहरादून : अपर मुख्य सचिव वित्त आनन्द बर्द्धन ने पूंजीगत व्यय की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूंजीगत परिव्यय की वृद्धि, स्पेशल असिस्टेंस्स टू स्टेटस फाॅर कैपिटल इन्वेस्टमेंट (एस0ए0एस0सी0आई0) तथा बजट भाषण में निर्दिष्ट सैचुरेशन बिन्दुओं पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा पूंजीगत विकास के लक्ष्यों को समयबद्व रूप से प्राप्त किये जाने की आवश्यकता को इंगित किया गया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में 10% ग्रोथ के साथ समयबद्व व्यय किये जाने पर भारत सरकार इंसेंटिवाइज (प्रोत्साहन) करती है। राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ इंसेटिव प्राप्त करने के लिए गंभीर है। गत वर्ष में अच्छी पूंजीगत प्रगति के दृष्टिगत ₹206 करोड़ भारत सरकार से इंसेंटिव के रूप में स्वीकृत किये हैं। ऐसे ही दिसम्बर तक अपेक्षित प्रगति करने पर इंसेंटिव प्राप्ति की आशा है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव ने बजट भाषण में निर्दिष्ट विभागीय लक्ष्य/वचनबद्वता के अनुरूप कार्यवाही करते हुए आगामी बजट भाषण में उनकी compliance अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाह्य सहायतित परियोजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के साथ रिमबर्समेंट की समीक्षा हेतु पृथक से बैठक करने तथा पूंजीगत परियोजनाओं की पीएम गतिशक्ति के माध्यम से अनुश्रवण हेतु आईटीडीए व योजना विभाग से आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ऊर्जा सहित अन्य पूंजीगत परिव्यय में वृद्वि करने के लिए नियोजन विभाग को ईएफसी को प्राथमिकता के साथ संपादित करने तथा विभागों को मेगा प्रोजेक्ट के लिए Expenditure Plan वित्त विभाग को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि आज की तिथि तक लगभग ₹4415 करोड़ का पूंजीगत व्यय हुआ है। आगामी दिसंबर माह तक इसे बढ़ाकर ₹7000 करोड़ करने का लक्ष्य दिया गया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग ₹300 करोड़ अतिरिक्त व्यय करते हुए दिसंबर तक ₹1000 करोड़ का पूंजीगत व्यय करने, सचिव सिंचाई द्वारा लगभग ₹400 करोड़ का अतिरिक्त व्यय करते हुए दिसंबर माह तक कुल ₹900 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त करने का आश्वासन दिया गया।
इस बैठक में सचिव पेयजल व गृह शैलेश बगौली, सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा, सचिव वित्त दिलीप जावलकर, सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रामन, सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पाण्डेय, सचिव सिंचाई राजेश कुमार, सचिव वित्त डाॅ.वी.षणमुगम, सचिव वित्त, राज्य संपति व आपदा प्रबन्धन विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव सी. रविशंकर, धीराज सिंह गर्ब्याल, सोनिका, डाॅ.इकबाल अहमद, डाॅ.विजय कुमार जोगदण्डे, एन.के.जोशी, अतर सिंह, रंजना राजगुरू,  अपूर्वा पाण्डेय, नितिन भदौरिया, पूजा गर्ब्याल, मनमोहन मैनाली सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *