देहरादून। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत (MY Bharat) उत्तराखंड, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में पदयात्राओं और साइकिल रैलियों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
देहरादून में “मेरा भारत, मेरा वोट” पदयात्रा
देहरादून में ग्राफिक ईरा हिल यूनिवर्सिटी से एयरफोर्स कैंप और महंत इंद्रेश अस्पताल मोथरोवाला तक पदयात्रा आयोजित की गई। इस पदयात्रा में लगभग 800 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को विशेष बैज पहनाकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान की शपथ ली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. बी.के.एस. संजय ने युवाओं को हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नपिंदर सिंह, डॉ. अमित भट्ट, डॉ. अमल शुक्ला, अवदेश कौशल, डॉ. आदित्य हरबोला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल में साइकिल रैली
नरेंद्र नगर से भद्रकाली तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतियोगी साइकिलिस्टों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। ओपन वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के शीर्ष पांच साइकिलिस्टों को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवान ने पुरस्कार वितरित किए।
पौड़ी गढ़वाल में मतदान की शपथ
कंडोलिया पार्क में युवाओं, स्वयंसेवकों और अधिकारियों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर उपनिदेशक MY Bharat शैलेश भट्ट ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि संविधान द्वारा दिया गया एक पवित्र कर्तव्य है।
नैनीताल में युवाओं की सक्रिय भागीदारी
सेंट पॉल्स स्कूल, काठगोदाम से क्वीन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी तक पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक युवाओं ने सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने युवाओं से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया। पदयात्रा के बाद युवाओं ने SVEEP कार्यक्रम में भी भाग लिया।
ऊधम सिंह नगर में साइकिल रैली प्रतियोगिता
मनोज कुमार स्पोर्ट्स स्टेडियम में साइकिल रैली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैली को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 100 बालक और बालिकाओं ने हिस्सा लिया। रैली में प्रथम 6-6 स्थान पाने वालों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
उद्देश्य और संदेश
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा। युवाओं की व्यापक भागीदारी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि युवा वर्ग लोकतंत्र को मजबूत करने में पूर्णतः सजग और प्रतिबद्ध है।
