सितारगंज। बाइक को टक्कर मारने के आरोप में पुलिस ने रविवार को डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अवधेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम कैलाशपुरी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका छोटा भाई 35 वर्षीय त्रिलोकी कुमार आईटीबीपी में कार्यरत था तथा छुट्टी पर घर आये थे।
16 जनवरी को बाइक से खटीमा से रिश्तेदारी से वापस अपने घर कैलाशपुरी के लिए पिता ओमप्रकाश के साथ आ रहे थे। ग्राम बघौरा के पास हाइवे में डम्पर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। त्रिलोकी कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पिता ओमप्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जिनको चोटिल व गम्भीर स्थिति में सरकारी अस्पताल सितारगंज लाया गया। गम्भीर हालात में हायर सेंटर रैफर कर दिया। जो रुद्रपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती हैं। उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
