देहरादून। उत्तराखण्ड ने स्टार्टअप के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बनाई है। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking (पांचवां संस्करण) में उत्तराखण्ड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ‘लीडर’ के रूप में मान्यता दी गई है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के उद्योग विभाग को Certificate of Appreciation प्रदान किया गया। यह सम्मान राज्य में नवाचार, उद्यमिता और निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।
राज्य सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, नए विचारों को प्रोत्साहन देने और उद्यमियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। सरल प्रक्रियाएं, नीति समर्थन और मजबूत इकोसिस्टम के कारण उत्तराखण्ड आज स्टार्टअप के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल राज्य के रूप में उभर रहा है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा,
“हमारी सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम विकसित किया है। राज्य के युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता है और सरकार हर स्तर पर उन्हें सहयोग प्रदान कर रही है। यह उपलब्धि प्रदेश के सभी उद्यमियों, स्टार्टअप्स और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।”
स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में मिली यह मान्यता न केवल उत्तराखण्ड के युवाओं का मनोबल बढ़ाएगी, बल्कि राज्य में निवेश और नवाचार के नए अवसर भी सृजित करेगी।
