हल्द्वानी। पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने निर्माणाधीन एडीबी पोषित 132 केवी उपकेंद्र धौला खेड़ा (हल्द्वानी) के निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 132 केवी नियंत्रण कक्ष, 33 केवी नियंत्रण कक्ष, केबल कार्यों एवं भवन निर्माण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। प्रबंध निदेशक द्वारा साइट पर उपस्थित पिटकुल के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के कार्मिकों को फरवरी 2026 के अंतिम सप्ताह तक उपकेंद्र को ऊर्जीकृत करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों को राउंड द क्लॉक (24×7) कार्य प्रणाली के तहत फुल फोर्स में कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए, ताकि यह क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सके।
उपकेंद्र के पूर्ण होने पर धौला खेड़ा क्षेत्र के उपभोक्ताओं एवं औद्योगिक इकाइयों को उच्च गुणवत्ता की सतत विद्युत आपूर्ति उपलब्ध होगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता पंकज कुमार, अधीक्षण अभियंता एल. एम. बिष्ट, संदीप कौशिक, राकेश, पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता सहित पिटकुल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित
