देहरादून। प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत सुवाखोली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। शिविर के दौरान कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
कैबिनेट मंत्री ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, लाभार्थियों को बेबी किट तथा किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान गढ़ बुरांसखड़ा में 12 जनवरी को आयोजित शिविर में दिए गए निर्देशों के क्रम में मात्र दो दिनों के भीतर मोटर मार्ग के एलाइनमेंट का कार्य पूर्ण किए जाने पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को निरंतर गति दे रही है।
उन्होंने कहा कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है तथा गांवों के समग्र विकास के लिए सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। गढ़ बुरांसखड़ा मोटर मार्ग की लंबे समय से लंबित मांग का त्वरित समाधान सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
शिविर में राज्य मंत्री डॉ. देवेन्द्र भसीन, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
