फिट उत्तराखंड अभियान: स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने की नई पहल

उत्तराखंड में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्य सरकार की पहल, ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान, 18 सितंबर से औपचारिक रूप से शुरू होने जा रही है। मंगलवार को खेल विभाग की समीक्षा बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस अभियान समेत अन्य खेल योजनाओं की तैयारी का जायजा लिया। बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान की तैयारी कई महीनों से की जा रही थी। इस अभियान का विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोकार्पित किया जाएगा। इसके माध्यम से प्रदेश के हर आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक किया जाएगा।

प्रतियोगिताओं के माध्यम से ऐप और पोर्टल से जोड़ा जाएगा हर वर्ग

अभियान के तहत 18 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदेश के हजारों-लाखों नागरिकों को ऐप और पोर्टल से जोड़ा जाएगा, ताकि वे अपने स्वास्थ्य की जानकारी साझा कर सकें और फिटनेस को अपनी जीवनशैली में शामिल कर सकें। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, “यह अभियान सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ाने का एक अहम प्रयास है। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिससे उत्साह और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ेंगी।”

खेल महाकुंभ अब नए फॉर्मेट में: CM कप

इस साल से खेल महाकुंभ का आयोजन नए फॉर्मेट में किया जाएगा और इसका नया नाम सीएम कप रखा गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता न्याय पंचायत स्तर से शुरू होकर प्रदेश स्तर तक आयोजित की जाएगी। योजना है कि यह आयोजन 1 अक्टूबर से शुरू हो और प्रत्येक स्तर पर प्रतिभागियों को अपनी योग्यता दिखाने का मौका मिले।

संविदा प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के लिए बजट की व्यवस्था

बैठक में खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए बजट की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसका उद्देश्य है कि खिलाड़ियों को समय पर अनुदान और प्रोत्साहन राशि उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही खेल विभाग में नियुक्त संविदा प्रशिक्षकों के मानदेय के लिए भी बजट की पहले से व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई अवरोध न आए। ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान राज्य के लिए एक नई पहल है, जो स्वास्थ्य, खेल और जागरूकता को जोड़कर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। सीएम धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या की इस पहल से प्रदेश के नागरिक न केवल शारीरिक रूप से सक्रिय होंगे, बल्कि खेलों और फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा भी पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *