Semicon India 2025 में पेश हुई भारत की पहली स्वदेशी चिप, पीएम मोदी को भेंट की गई

भारत ने सेमीकंडक्टर उद्योग में एक बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पहली मेड इन इंडिया 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर “विक्रम” (Vikram 32-bit processor) लॉन्च किया है। इस प्रोसेसर को Semicon India 2025 सम्मेलन में पेश किया गया, जिसमें केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया। इस अवसर पर चार अन्य स्वीकृत प्रोजेक्ट्स की टेस्ट चिप्स भी प्रदर्शित की गईं।

ISRO के सेमीकंडक्टर लैब में तैयार हुआ प्रोसेसर
यह प्रोसेसर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO की सेमीकंडक्टर लैब में विकसित किया गया है। “विक्रम” प्रोसेसर को विशेष रूप से अंतरिक्ष यान और लॉन्च व्हीकल की कठोर परिस्थितियों में कार्य करने के लिए तैयार किया गया है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि यह उपलब्धि तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में देश के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

विदेशी निर्भरता घटाने की दिशा में भारत का कदम
इस नई चिप के लॉन्च के साथ ही भारत ने विदेशी चिप्स पर अपनी निर्भरता कम करने की दिशा में पहला बड़ा कदम उठाया है। वैष्णव ने कहा कि देश अब अपनी तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वदेशी समाधानों की ओर अग्रसर है।

पीएम मोदी को भेंट की गई पहली चिप
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर पहला मेड इन इंडिया चिप प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया गया। इसके अलावा पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स के निर्माण कार्य भी जारी हैं, जिसमें से एक पायलट लाइन पूरा हो चुका है। आने वाले महीनों में दो और यूनिट्स का उत्पादन शुरू होगा और पांच नई यूनिट्स की डिजाइन प्रक्रिया भी चल रही है।

भारत में वैश्विक सहयोग मौजूद
चिप मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत में सभी वैश्विक साझेदार मौजूद हैं। इसका उद्देश्य केवल तकनीकी आत्मनिर्भरता नहीं बल्कि वैश्विक बाजार में भारत को प्रतिस्पर्धी बनाना भी है। अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज हमने तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला ठोस कदम उठाया है। आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र भारत के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।” यह चिप केवल भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी उद्योगों में भी महत्वपूर्ण योगदान देने वाली है। इससे भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन और डिजाइन में वैश्विक मानक तक पहुँचने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *