झारखंड के विभिन्न नगर निकायों को लंबे समय से मिल रही कचरा उठाव में अनियमितता की शिकायतों को दूर करने के लिए अब आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा। इसके तहत राज्यभर के सभी नगर निकायों में कचरा संग्रहण वाहनों में वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (GPS) और RFID रीडर लगाए जाएंगे।
इस संबंध में 31 जुलाई को नगर विकास विभाग के सचिव सूरज कुमार ने पत्र जारी कर सभी निकायों को इस व्यवस्था को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए हैं।
हर दुकान और घर को मिलेगा RFID टैग
नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक दुकान और आवास को RFID टैग से टैग किया जाएगा। जब कचरा वाहन इन स्थानों से कचरा उठाएंगे, तो वाहन में लगा RFID रीडर स्वत: उस गतिविधि को रिकॉर्ड कर लेगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वाहन निर्धारित स्थानों पर पहुंचा या नहीं।
हर दिन बनेगी रिपोर्ट, महीने में जाएगी नगर निगम को
नगर निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस प्रणाली के आधार पर हर दिन एक रिपोर्ट तैयार करें। इस रिपोर्ट के माध्यम से यह देखा जाएगा कि किस मार्ग पर कब-कब कचरा उठाव हुआ और कहां कोई खामी रही।
महीने के अंत में संपूर्ण रिपोर्ट नगर निगम को भेजनी होगी, जिससे इस पूरे सिस्टम की निगरानी और मूल्यांकन हो सके।
कचरा प्रबंधन होगा पारदर्शी और जवाबदेह
इस तकनीक से न सिर्फ कचरा प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी, बल्कि शिकायतों में कमी और समय पर कचरा उठाव सुनिश्चित किया जा सकेगा। साथ ही निकायों को डिजिटल रूप से निगरानी रखने में आसानी होगी।
राजस्व में सुधार के लिए आदित्यपुर में लगेगा शिविर
इधर, आदित्यपुर नगर निगम ने अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए प्रत्येक वार्ड में विशेष शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत शनिवार से की जा रही है।
इन राजस्व शिविरों के माध्यम से लोगों को टैक्स भुगतान और अन्य नगर निगम सेवाओं के लिए सुविधा दी जाएगी, जिससे राजस्व में वृद्धि की भी संभावना जताई जा रही है।