हादसे का शिकार हुआ हेमकुंड यात्री: गहरी खाई में गिरने से मौत, पुलिस-SDRF ने निकाला शव

चमोली जिले के हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर रविवार को एक दुखद हादसे में एक सिख श्रद्धालु की खाई में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा पुलना से लगभग दो किलोमीटर आगे जंगल चट्टी के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय गुरप्रीत सिंह, पुत्र हरदीप सिंह, निवासी ग्राम काले, थाना सिहरटा, जिला अमृतसर (पंजाब), हेमकुंड यात्रा पर 90 लोगों के जत्थे के साथ आया था। गोविंदघाट थाना प्रभारी विनोद रावत के अनुसार, जंगल चट्टी के पास गुरप्रीत सिंह ने मुख्य पैदल मार्ग छोड़कर एक पुराने और क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते का उपयोग किया, जो पहले से ही सुरक्षा कारणों से बंद किया जा चुका था।

उसी दौरान रेलिंग पार करते समय वह फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य राहत दल मौके पर पहुंचे। अत्यंत दुर्गम और खतरनाक इलाके में करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया।

इसके बाद शव को जोशीमठ मोर्चरी भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *