मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौजन्य भेंट के रूप में हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने अपने हाल ही के स्वीडन दौरे और उसमें झारखंड राज्य में औद्योगिक निवेश को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अवगत कराया कि स्वीडन में उन्होंने कई प्रमुख स्वीडिश कंपनियों से मुलाकात की और उन्हें झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के इस दौरे का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक विकास को गति देना और विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करना था। इस मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ मौजूद थीं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर गया था, जहां झारखंड सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य में विदेशी निवेश के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें स्पेन के टेस्ला ग्रुप एस ने बैटरी भंडारण उत्पादन इकाई झारखंड में स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इसके साथ ही ‘फिरा दी बार्सिलोना इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर’ की तर्ज पर रांची में एक मेगा सम्मेलन और व्यापार प्रदर्शनी केंद्र स्थापित करने के लिए Letter of Intent (LoI) प्राप्त हुआ। वहीं आरसीडी एस्पेनयोल फुटबॉल क्लब ने झारखंड में खेल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन (MoU/LoI) का प्रस्ताव दिया है।