पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में, आज शाम 4 बजे तक भरे जाएंगे पर्चे
पंचायत चुनाव की सरगर्मी पूरे जोरों पर है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आज, यानी 5 जुलाई को समाप्त हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की 28 जून को जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
2 जुलाई से शुरू हुई थी नामांकन प्रक्रिया
नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 2 जुलाई से हुई थी। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 4 जुलाई की शाम 4 बजे तक प्रदेशभर में कुल 32,239 उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। अंतिम दिन होने के चलते आज विभिन्न जिलों के चुनाव कार्यालयों में गहमागहमी और प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
7 से 9 जुलाई तक होगा नामांकन पत्रों का परीक्षण
नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, 7 से 9 जुलाई तक दाखिल किए गए पर्चों की विधिवत जांच की जाएगी। इसके बाद 10 और 11 जुलाई को प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
इस बार पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण के लिए चुनाव चिन्हों का आवंटन 14 जुलाई को होगा और मतदान 24 जुलाई को संपन्न किया जाएगा। दूसरे चरण के लिए चिन्हों का आवंटन 18 जुलाई को तथा मतदान 28 जुलाई को होगा। दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 31 जुलाई को की जाएगी।