उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, जिससे पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
IMD ने चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 2 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव या बाढ़ की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
तीन नेशनल हाईवे और 111 सड़कों पर यातायात ठप
राज्यभर में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारी बारिश और मलबा आने के कारण प्रदेश में 3 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 111 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और उसी के अनुसार अपनी योजना बनाएं। खराब मौसम के कारण मार्ग अवरुद्ध होने और सुरक्षा जोखिम बढ़ने की आशंका है।