गुरुग्राम: काली स्कॉर्पियो ने पुलिस नाका तोड़ा, पीछा कर पकड़े गए दो युवक
गुरुग्राम में मंगलवार रात तेज रफ्तार में दौड़ रही एक ब्लैक फिल्म लगी काली रंग की स्कॉर्पियो ने पुलिस नाका तोड़ते हुए हड़कंप मचा दिया। मामला एमजी रोड से शुरू हुआ, जब यह संदिग्ध गाड़ी सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ में घुस गई। लोगों से टकराने के बाद आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। भागने की कोशिश में चालक ने स्कॉर्पियो को पीछे दौड़ाया और पीछा कर रही पुलिस की ईआरवी वाहन में टक्कर मार दी।
गाड़ी में नहीं थी पीछे की नंबर प्लेट
पुलिस ने बताया कि डीएलएफ फेस-2 थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार देर रात करीब दो बजे सुशांत लोक थाना प्रभारी सरकारी गश्ती वाहन में थे, तभी उन्होंने काली स्कॉर्पियो को तेज रफ्तार में बिना पीछे की नंबर प्लेट के देखा। गाड़ी लापरवाही से चल रही थी और लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही थी। संदेह होने पर सूचना एसीपी सदर को दी गई और वाहन की धरपकड़ के लिए वायरलेस ट्रैफिक (वीटी) अलर्ट जारी कर दिया गया।
नाका तोड़ा, पुलिस ने पीछा कर किया गिरफ्तार
स्कॉर्पियो चालक इफ्को चौक की ओर भागा और वहां लगे पुलिस नाके को भी तोड़ डाला। इसके बाद वाहन एमजी रोड होते हुए सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा, जहां सड़क पर खड़े लोगों को हटाने के दौरान वाहन एक व्यक्ति को टच कर गया। इस पर गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को रोक लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
भागने की कोशिश में चालक ने वाहन को तेज रफ्तार में पीछे लिया और सीधे पुलिस की ईआरवी गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भारत (निवासी: सलावतपुर, बागपत, उत्तर प्रदेश) और साहिल तंवर (निवासी: पृथला, पलवल, हरियाणा) के रूप में हुई है। वाहन चला रहा भारत इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।