पंचायती राज विभाग आरक्षण संबंधी गजट नोटिकेशन जारी कर आज नैनीताल हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा। वहीं विभाग प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव के लिए इजाजत मांगेगा। बता दें हाईकोर्ट ने प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी थी।
पंचायत चुनाव पर HC आज सुनाएगा फैसला
नैनीताल हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को सुनवाई होगी। आरक्षण मसले पर सरकार ने आज अपना जवाब दाखिल किया है। हाईकोर्ट में आज आरक्षण संबंधित याचिका पर सुनवाई होनी है। बता दें पंचायत चुनाव की घोषणा के दो दिन बाद ही हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी थी।
पंचायती राज विभाग मांगेगा चुनाव की अनुमति
हाईकोर्ट ने आरक्षण व्यवस्था से संबंधित नियमावली की अधिसूचना जारी किए बिना चुनाव की घोषणा करने पर चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। अब आज आरक्षण संबंधित याचिका पर सुनवाई होनी है।आज ही पंचायती राज विभाग भी गजट नोटिफिकेशन जारी करके हाईकोर्ट से चुनाव की अनुमति मांगेगा।
हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी पंचायत चुनाव की तकदीर, आज सुनवाई
