श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में हाल ही में नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इस बार चमोली जनपद से दो, रुद्रप्रयाग से तीन, टिहरी से तीन और पौड़ी जनपद से एक सदस्य को समिति में शामिल किया गया है।
हालांकि, इस सूची में एक दिल्ली निवासी को भी समिति का सदस्य बनाया गया है, जिस पर कुछ लोगों ने हैरानी जताई है और यह सवाल उठाया है कि उन्हें किस आधार पर और क्या सोचकर समिति में शामिल किया गया।
स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर समिति में उत्तराखंड के स्थानीय प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि क्षेत्र की भावनाओं और ज़रूरतों को बेहतर ढंग से समझा जा सके। वहीं, कुछ लोग यह तर्क भी दे रहे हैं कि धार्मिक आस्था और सेवा भावना के आधार पर बाहरी राज्यों के लोगों को भी अवसर दिया जाना अनुचित नहीं है।
फिलहाल, समिति की ओर से इस नियुक्ति पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।