यरुशलम: इजरायली सेना ने मंगलवार को अपने नागरिकों को चेतावनी दी कि ईरान की ओर से मिसाइलें दागी गई हैं। इसके साथ ही यरुशलम और तेल अवीव में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। बीरशेबा में एक इमारत पर ईरानी मिसाइल के हमले की भी पुष्टि हुई है। इस हमले में कई इजरायली नागरिक घायल हुए हैं और कुछ लोगों की मौत की भी आशंका है।
यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष रोकने के प्रयास तेज हो रहे थे। लेकिन इस ताजा घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव को और बढ़ा दिया है।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के अनुसार, ईरान से दागी गई मिसाइलों के बाद पूरे देश में सायरन बजने लगे। यह हमला ईरानी समयानुसार तड़के करीब 4 बजे हुआ। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने बयान दिया था कि यदि इजरायल अपने हवाई हमले रोक देता है, तो ईरान भी सैन्य कार्रवाई से पीछे हट सकता है।
क्या ठंडे बस्ते में जाएगी सीजफायर डील?
इजरायली सेना ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे सुरक्षित आश्रयों में चले जाएं। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच चल रही सीजफायर वार्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पहले से ही तनावपूर्ण हालात में यह हमला किसी भी संभावित शांति प्रयास को पटरी से उतार सकता है।
ईरानी विदेश मंत्री के बयान से यह उम्मीद जगी थी कि शायद युद्ध टल जाए, लेकिन मिसाइल हमले ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। इजरायल की सेना ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी प्रकार के हमले का करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।