जयपुर: राजस्थान सरकार प्रदेश के एक हजार छात्रों को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) परीक्षा की तैयारी सरकारी खर्च पर करवाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार प्रतिवर्ष हर छात्र पर दो लाख रूपए खर्च करेगी
इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रतिवर्ष हर छात्र पर दो लाख रूपए खर्च करेगी। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश के प्रमुख कोचिंग संस्थानो में छात्रों को इस योजना के तहत जेईई और नीट की तैयारी करवाई जाएगी। छात्र कोचिंग के साथ ही 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई भी कर सकेंगे।
गरीब छात्र निजी कोचिंग संस्थानों में जेईई और नीट की तैयारी कर सकेंगे
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा, कोचिंग के साथ ही छात्रों के रहने के लिए आवास सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह सुविधा राजधानी जयपुर में मिल सकेगी। प्रदेश के किसी भी जिले के छात्र जयपुर में सरकार द्वारा तय किए गए निजी कोचिंग संस्थानों में जेईई और नीट की तैयारी कर सकेंगे।