राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्वास्थ्य विभाग का अहम योगदान, खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे डटा रहा स्वास्थ्य विभाग

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान चाक चौबंद व्यवस्थाएं की थी। विभाग की टीमें सभी खेल स्टेडियमों और निकटस्थ स्वास्थ्य केंद्र पर चौबीसों घंटे लगातार तैनात रहीं। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में भागीदारी कर रहे खिलाड़ियों और मेहमानों को उच्चतम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता थी और हम इसे हर स्तर पर सुनिश्चित करने में सफल रहे। हमारी टीम ने खिलाड़ियों और मेहमानों की हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखा है।

स्वास्थ्य सचिव के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार मॉनिटरिंग की गई। देहरादून, टिहरी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी और चंपावत जनपदों में हुई खेल प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों को जरूरत पड़ने पर तुरंत उपचार मुहैया कराया गया। अधिकांश मामले मसल्स पेन, मोच, खेल के दौरान हल्की चोट लगना, डिहाईड्रेशन, बुखार व बदन दर्द के थे।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमें नौ जनपदों के 11 इंवेंट स्थलों में चौकस रही। कुल 141 टीमों का गठन किया गया था, जिनमें राज्य स्तर पर नोडल अधिकारियों और जिला स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों को तैनात किया गया था। राज्य नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी, सह नोडल अधिकारी और जिला नोडल अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित प्रबंधन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *