लखनऊ : सेवानिवृत्त आईएएस अफसर मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित आवास से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को करीब 100 करोड़ रुपये की कीमत की चल-अचल संपत्तियों के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। अधिकारियों ने सिंह से 14 घंटे तक पूछताछ की। मोहिंदर के आवास से मिले दस्तावेजों की जांच में अरबों की चल-अचल संपत्तियाें का पता चला है। अधिकारियों ने जब उनसे अकूत संपत्ति में निवेश की गई रकम के स्रोत के बारे में पूछा, तो वह कोई सही जवाब नहीं दे सके। छापे में मिले कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेजों की जानकारी होने से इनकार किया।
नोएडा अथॉरिटी में सीईओ रहने के दौरान हैसिंडा प्रोजेक्ट प्रा.लि. को दी गई रियायतों के सवाल पर उन्होंने मातहतों को जिम्मेदार ठहराया। अब उन्हें राजधानी स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में तलब करने की तैयारी है। ईडी ने हैसिंडा प्रोजेक्ट द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को छापा मारा था।