लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
गदरपुर। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति गदरपुर के तत्वावधान में मकर संक्रांति पर्व एवं समिति की 27वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुमाऊं व गढ़वाल की गौरवशाली लोक परंपराएं और सांस्कृतिक विरासत जीवंत नजर आईं।
पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों पर थिरकते छोलिया नर्तकों और लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया।
जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी श्रीमती ऋचा सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति अध्यक्ष रविन्द्र कुमार आर्य, सचिव मनोज कुमार काण्डपाल एवं उपाध्यक्ष मनोज पांडे द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें बाहर से आए सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों एवं लोक गायकों ने उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों और छोलिया नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान प्रसिद्ध पहाड़ी गायक गजेन्द्र सिंह राणा एवं माया उपाध्याय ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
वहीं नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान योग समिति हल्द्वानी से पहुंचे बच्चों को एसडीएम तथा समिति पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समिति द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज गुंबर, भाजपा नेता गुंजन सुखीजा, समाजसेवी लाल बादशाह सहित उपस्थित मीडिया कर्मियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम ने क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भारतीय लोक परंपराओं को सहेजने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
