हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार से CM नायब सैनी ने एक घंटे तक मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक DGP शत्रुजीत कपूर को जबरन छुट्टी पर भेजने की चर्चाएं सामने आ रही है। इनकी जगह पर ओपी सिंह को नया डीजीपी…
हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार से CM नायब सैनी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-24 में स्थित सरकारी आवास में एक घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान IAS अमनीत ने मुख्यमंत्री को दो पन्नों की शिकायत सौंपी, जिसमें IG द्वारा लिखे सुसाइड नोट में शामिल अधिकारियों को सस्पेंड करने, गिरफ्तार करने और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। इस पर सीएम सैनी ने कुछ घंटों का समय मांगा था। इसके बाद से ही हरियाणा के डीजीपी को पद से हटाने की चर्चा तेज हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक DGP शत्रुजीत कपूर को जबरन लंबी छुट्टी पर भेजने की तैयारी की जा रही है। इनकी जगह पर ओपी सिंह को नया कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी से मुलाकात के दौरान मामले में सीएम सैनी 5 बजे तक का समय मांगा था। इसको लेकर अब सीएम के आवास पर हाईलेवल मीटिंग हो रही है। इसमें सीएम नायब सैनी के साथ चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, DGP शत्रुजीत कपूर और मंत्री कृष्ण लाल पंवार मौजूद हैं। इसमें डीजीपी के अलावा रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाने के लिए सरकार कार्रवाई की जा रही है। संभावना है कि सरकार की ओर से शाम तक इसके ऑर्डर भी जारी कर दिए जाएं।