गुरुवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अचानक उमरैण स्थित योगेश खाद बीज भंडार का निरीक्षण किया। यह कार्रवाई किसानों की उस शिकायत के बाद हुई, जिसमें कहा गया था कि दुकानदार दो कट्टे खाद खरीदने पर ₹950 का अतिरिक्त सामान भी जबरन दिलवा रहा है। निरीक्षण के दौरान दुकानदार ने कंपनी की स्कीम का हवाला दिया, जिस पर मंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा — “अभी कंपनी वालों से बात कराओ!”
कृषि मंत्री का सरप्राइज विज़िट: दुकानदार बोला- कंपनी स्कीम के अनुसार मिलता है माल
