अलीगढ़ में डेंगू की दस्तक, दो मरीज मिले, घरों में कराई गई लार्वा की जांच, डीएमओ डॉ.राहुल कुलश्रेष्ठ की अगुवाई में टीमों ने किया निस्तारण

उत्तरप्रदेश : संचारी रोगों के सीजन में अलीगढ़ जिले में मलेरिया के बाद अब डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। 6 सितंबर को डेंगू के दो मरीज मिले हैं। इनमें एक नगला मान सिंह व दूसरा अनूपशहर रोड के ग्रीन अपार्टमेंट का है। खबर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डीएमओ की अगुवाई में दोनों के घरों पर पहुंची। जांच में दोनों घरों में लार्वा पाया गया, जिसका निस्तारण कराया गया। आसपास के घरों में भी लार्वा की जांच की गई।

अलीगढ़ जिले में पहले से 11 मरीज डेंगू के थे। मगर संचारी रोगों के इस सीजन में अभी तक डेंगू का कोई मरीज नहीं आया था। इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा राहत में था। मगर, 6 सितंबर सुबह दो डेंगू मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई। जैसे ही इन मरीजों की पुष्टि हुई तो टीमें दौड़ पड़ीं। एक टीम को नगला मान सिंह और दूसरी को अनूपशहर रोड के ग्रीन अपार्टमेंट भेजा गया।

डीएमओ डॉ.राहुल कुलश्रेष्ठ की अगुवाई में टीमों ने दोनों जगहों पर लार्वा मिलने पर उसका निस्तारण किया। इसके बाद आसपास के 50-50 घरों में लार्वा देखने के साथ-साथ मरीजों की खोज की गई। एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वार्ष्णेय, ऋषि कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सचिन कुमार, प्रयोगशाला प्रावद्यज्ञ सौरभ, आशा संगिनी ममता सिंह, मीनू देवी, गुड़िया देवी उपस्थित रहे। बृहस्पतिवार को भी रहसूपुर में मलेरिया के मरीज मिले थे, वहां भी कैंप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *